मैं पाता हूँ तो हंगामा, मैं खोता हूँ तो हंगामा,
किसी की वेबफाई में मैं रोता हूँ तो हंगामा
मैं आता हूँ तो हंगामा, मैं जाता हूँ तो हंगामा,
किसी को देख एक पल मुस्कुराता हूँ तो हंगामा.
.
.
यही तो एक दुनिया है, ख़्यालों की या ख़्वाबों की,
मोहब्बत में उन्हें पाने कि कोशिश की तो हंगामा
सभी तालीम देते थे मोहब्बत ही इबादत है,
जो मैंने की इबादत डूबकर उनकी तो हंगामा.
- Atul kushwah
- Atul kushwah
कुछ तो लोग कहेंगे ... अच्छी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंधन्यबाद... सादर - अतुल
जवाब देंहटाएं