मंगलवार, फ़रवरी 14, 2012

तुम्हारी मुस्कुराहट को गजल हमने बनाया है

मुहब्बत में तुम्हारा ही लबों पर नाम आया है,
भ्रमर की गुनगुनाहट का कली पर रंग छाया है।
यहां हर बज्म तेरे नाम से गुलजार होती है,
तुम्हारी मुस्कुराहट को गजल हमने बनाया है।। - - अतुल कुशवाह

‘मौत इसके समान है

- अतुल कुशवाह ‘शांतनु’
 दुनिया में सबसे बड़ी दहशत क्या है..? वह दोजख जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते..? भूख सूर्य की रोशनी में जुगनू की तरह गुम हो जाती है.. और कुदरत का कोई भी  करिश्मा उस बेचैनी को खत्म नहीं कर सकता...! जिंदगी हर मोड़ पर अजीरन होने लगती है, दर्द के दस्तावेज सृजन की हवाओं में फरफराने लगते हैं..। और ऐसा लगता है कि अब भगवान भी इसमें मदद के काबिल नहीं रहा..। अरे हां! यही तो वह चीज है, जो बिलकुल मौत जैसी है, मौत के समान है। जिसके लिए आज तक हजारों बिलखते लोगों के आंसुओं पर तरस खाकर वह पत्थरदिल अदृश्य शक्ति किसी मरे इंसान को जिंदा करने नहीं आई। ठीक ऐसा ही होता है, जब किसी को किसी से बेइंतहा प्रेम होता है और फिर वह उसकी चाहत बदल जाए, तो सोचिए फिर उसका यह दुख कौन दूर कर सकता है। लोग सिर्फ भूल जाने और हौसला देने की बातें ही कर सकते हैं, उसका प्यार वापस नहीं दिला सकते। जैसे आदमी के शरीर से आत्मा निकल जाती है, ठीक वैसा ही कुछ इसमें भी हो जाता है। सिर्फ शरीर के जिंदा रहने से हम किसी का जिंदा रहना नहीं मानते। जीवित वह है, जिसमें सपने, उड़ान भरने का हौसला और तमाम ख्वाहिशें जिंदा होती हैं, अन्यथा यह आत्मा शरीर की कब्र में दफन होकर रह जाती है। प्यार अगर जिंदगी को मयस्सर हो जाए तो यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा है और अगर टूट जाए तो जिंदगी की सबसे बड़ी सजा भी यही है। कई बार इंसान को आवारामिजाजी मोहब्बत से ही मिलती है। हम जिसे प्यार करते हैं, मतलब जिसके सपनों में खुद को तकसीम कर देते हैं, उसके खयालों में खुद को नायक या नायिका के रूप में स्थापित कर जीवन को इंन्द्रधनुष जैसा देखने लगते हैं, मगर जैसे इन्द्रधनुष आंखों के सामने से कुछ पलों के बाद ओझल हो जाता है और आकाश स्याह सफेद दिखने लगता है, कोई रंग नहीं दिखता, सब बेरंग हो जाता है, वैसे ही जिंदगी के झंझावातों के बीच बेआवाज टूटने वाली मोहब्बत के बाद की जिंदगी का हाल होता है। अगर आपके हृदय में किसी के लिए सच्ची चाहत है, तो मेरा दावा है कि आप उसके बिना किसी भी परिस्थिति में नहीं रह सकते। रब जी दुश्मनों को भी प्रेम में जुदाई का दर्द  न दें, क्योंकि यह दर्द मृत्यु तक सालता रहेगा।