रविवार, फ़रवरी 06, 2011

ये देश अंग्रेजों तुम्ही चलाओ..


हर साँस पर धर्म की बातें
हर हिचकी पर
जाति का जिक्र
पता नहीं उन्हें क्या हो गया है.......
खून पीने के एक शौक ने
उन्हें आदमी से
आदमखोर क्या बनाया
दंगा उनके लिए त्यौहार बन गया है........
लो फ़िर शहर में कर्फ्यू
सड़क सन्नाटे में
गलियों में गुर्गे
दरवाजों पर दहशत
देखते ही
गोली मारने का आदेश
सरकारी जुमला
स्थिति तनावपूर्ण
किंतु नियंत्रण में ........
कराह उठे कब्र के लोग तक
ये कहके
बेहतर है
ये देश अंग्रेजों तुम्ही चलाओ........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें