शनिवार, मार्च 19, 2011

होली का मौसम आता है...


कुछ रंग भरा ,कुछ भंग भरा,
होली का मौसम आता है
कुछ जीजा का, कुछ साली का,
होली में मौसम आता है.
देवर-भाभी के रिश्ते पर 
तो रंग और चढ़ जाता है,
उनकी ठिठोलियाँ देख देख,
पति मन ही मन झल्लाता है.
सजनी की भींज गयी चोली,
सजन की मस्त निगाहों से,
रंग पिचकारी बेकार लगे,
जब होली का दिन आता है
बाबा,देवर से लगते हैं,
होली के देखो तो तेवर.
बुड्ढों के गलों पर भी जब,
होली में दम ख़म  आता है.
साली-जीजा,भाभी-देवर,
सजनी-साजन हैं मस्त  आज
बाबा, देवर से कूद रहे,
होली में यौवन आता है..
आप सभी मित्रों को होली की शुभकामनाएं...
      - अतुल 

2 टिप्‍पणियां: