नहीं लगता मुझे हालत पे कुछ बात भी होगी,
अभी तो रहनुमा झगड़ेंगे बैठक खत्म ये होगी.
कभी तब्दीलियाँ आयी न आएँगी व्यवस्था में
कमाएगी नदी झोली समंदर की भरी होगी.
खबर मरने की जिसकी आज अखबारों में आयी है
हजारों बार वो मरने से पहले भी मरी होगी.
ये माना अब तलक तूने कई रातें गुजारी हैं,
मगर हर रात आने वाली फिर भी अजनबी होगी.
बड़े मजबूत दिलवाला है तू अब तक नहीं फिसला,
मगर दिल में किसी दिन बात ऐसी आ गई होगी.
निकलता देर से लेकिन पहुँच जाता है तू पहले
गुजरता है तू जिससे वो गली फिर दूसरी होगी..